जोशीमठ में जन्मी प्रेक्षा कपरूवाण की कम्पनी अल्फा ए .आई स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से सॉफ्टवेयर डिजायनिंग – वॉइस स्पीच मशीन ओर कृतिम इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लगातार नए आयामो को छू रही है इसी माह प्रेक्षा कपरूवाण की कम्पनी को नैसकाम- भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ के व्यापारिक संस्थान ने स्टार्टअप इंडिया में तेजी से उभरती 50 कम्पनियो में शुमार किया है । ज्ञात रहे कि नैसकाम जैसै नामी संस्थान के पूरी दुनिया में सदस्यों की संख्या 1500 से अधिक है और जिसमे से 250 से अधिक सदस्य अमेरिका , इंग्लैड , युरोपिय संघ जापान और चीन की नामि कम्पनियाँ हैं । अल्फा ए .आई . कम्पनी जिसकी प्रेक्षा कपरूवाण सह संस्थापक है का वर्ष 2019 के लिऐ *नेशकाम अवार्ड 2019* से बंगलौर में नैसकाम के इवेंट में नैसकाम प्रेसिडेंट द्वारा प्रदान किया गया । *नैसकाम अवार्ड 2019 से सम्मानित होना जोशीमठ हीं नहीं उत्तराखंड के लिऐ गर्व की बात हैं . पिछ्ले माह ही स्टार्टअप समिट 2019 के लिऐ विधुत सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं देश के नामी संस्थान नेसकॉम ने देश में तेजी से उभरती एव उत्कृष्ठ तथा सफल 5 महिला उध्यमीयो के लिए तकनीकी स्टार्टअप कम्पनी मेँ प्रेक्षा कपरूवाण की कम्पनी अल्फा ए .आई को भी नामित किया । बहुत कम समय मेँ ही पैनखंडा की बेटी प्रेक्षा कपरूवाण ने इस इस मुकाम पर पहुचने मेँ कामयाबी हासिल की। प्रेक्षा आई .आई .एम और आई .आई .टी जैसै बड़े शिक्षण संस्थानों में सॉफ्टवेयर डिजायनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर लगातार व्याख्यान देती रही हैं
*वर्ष 2018 के मार्च माह में देश की स्टार्टअप इंडिया पर काम कर रही सबसे बड़ी कम्पनी यूर स्टोरी नामक संस्थान द्वारा शी -स्पार्क अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया*
*जून 2018 में गुजरात के बड़ोदरा शहर में tedx talk शो में वायस स्पीच मशीन पर व्याख्यान*
*प्रतिष्ठत मैगजीन इनसाइट सक्सेस* नवम्बर 2018 में 20तेजी से उभरती महिला उद्यमियों में नाम ।
*मार्च 2019 में एमिटी इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 नोयडा में दिया गया है*
*इसी वर्ष आई .आई .एम . काशीपुर में टेडेक्स टॉक शो में व्याख्यान*.