गोचर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जोशीमठ में गैरसैण की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।पहले बल्लेबाजी करते हुए जोशीमठ की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 214 रनों का लक्ष्य गैरसैण के सामने रखा जिसे गैरसैण पीछा करते हुए हासिल नहीं कर सकी और 30 रनों से हार गई इस मैच में दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी हासिल किए।
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...