जोशीमठ नरसिंह मंदिर के समीप नई सीवर लाइन हुई चोक। पूरी सड़क और मंदिर जाने के रास्ते पर बह रहा मलवा। नमामि गंगे के तहत बनाई गई थी नई सीवर लाइन। जल संस्थान को हस्तांतरित होने से पहले ही कई बार हो चुकी है चोक। जल संस्थान / नमामि गंगे के बीच फसी है योजना। नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव नम्बुरी ने बताया कि हर दिन सीवर सड़क पर बहने से सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है साथ ही पूरा गंदा पानी बहकर नरसिंह मंदिर की ओर चला जाता है जिससे मंदिर के आसपास के क्षेत्र में भी गंदगी फैलती है बताया कि विभागों की लापरवाही की वजह से हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने कहा कि विभागों को तत्काल सीवर ठीक करने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे
जोशीमठ नरसिंह मंदिर सड़क पर बह रहा है गंदा सीवर विभाग बने हैं लापरवाह
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...