मारवाड़ी वार्ड में हुए कोरोना टेस्ट टेस्ट की अधिकांश रिपोर्ट अाई नेगेटिव ,4 महिलाओं की रिपोर्ट आनी बाकी,स्वास्थ्य विभाग करो ना महामारी को रोकने के लिए जोशीमठ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रहा है जिसमें मारवाड़ी वार्ड में लगभग 160 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें से अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अभी 4 महिलाओं की रिपोर्ट आनी बाकी है ।नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि उनके वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 160 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जिसमें से अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 4 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है वही जोशीमठ के उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चनियाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो सैंपल लिए गए थे उसमें से अधिकांश लोग नेगेटिव हैं और अभी 4 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है केवल सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से करो ना महामारी को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं लोगों को आपस में फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रहना चाहिए और साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करके ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना चाहिए