चमोली के जोशीमठ में आज स्थानीय व्यापारियों ने हेलंग- मारवाड़ी बाईपास के विरोध में बाजार बंद रखा और मुख्य चौराहा पर जमकर नारेबाजी की इस दौरान बाजार बंद होने से स्थानीय लोगों को और चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा व्यापारियों की मांग है कि जब तक सरकार हेलंग मारवाड़ी बाईपास को जोशीमठ से जोड़कर नहीं बनाती है तब तक इसी प्रकार से विरोध किया जाएगा
गौरतलब है कि आज आंदोलन के पांचवे दिन व्यापार सभा का समर्थन भी आंदोलनकारियों को मिला और आंदोलनकारियों ने मुख्य बाजार में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस आंदोलन में सभी पार्टियों के लोग भी आंदोलन में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अपने ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए