जोशीमठ आईटीबीपी की टीम ने हर्षील की टीम को 1-0 से हराया
ITBP प्रथम वाहनी सुनील जोशीमठ में चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया जिसमें जोशीमठ ने उत्तरकाशी बॉर्डर से आई हरसिल टीम को 1-0 से हरा दिया रोमांचक मैच में जोशीमठ का शानदार प्रदर्शन रहा इस दौरान ITBP के सीओ विक्रात थपलियाल में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस टूर्नामेंट मे रिमखीम सीमा , माणा सीमा, गौचर , उत्तरकाशी की टीमे शामिल थी
ITBP के सीओ विक्रात थपलियाल ने बताया कि बॉर्डर से लगे गांव मे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को फुटबॉल टीम मे शामिल करके उनकी प्रतिभा को देश विदेश में तक पहुचाने का जिम्मा केंद्र सरकार ने आईटीबीपी को दिया है इसलिए बॉर्डर के गांव में इस तरीके के कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीमा से सटे गांवो मे
पलायन को रोकने के लिए इस तरीके के आयोजन करने के लिए आईटीबीपी को कहा ताकि लोगो का पलायन गांव से न हो सके और गांव मे खेलकूद के साथ साथ समाजिक, आर्थिक विकास भी हो सके इस अवसर पर सुनील आईटीबीपी प्रथम वाहनी के सीओ विक्रात थपलियाल,सहायक सेनानी प्रदीप भट्ट, सहायक सेनानी राजेंद्र जोशी,ड़ाॅक्टर अजय राजपूत के साथ आईटीबीपी के अधिकारी और जवान मौजूद रहे