औली में अतिक्रमण को लेकर जोशीमठ की उप जिला अधिकारी का कहना है कि औली में जो अतिक्रमण किया जा रहा है उसे आने वाले समय में औली की सुंदरता खत्म हो जाएगी एसडीएम ने बताया कि प्रशासन के द्वारा नए अतिक्रमण को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है साथ ही आने वाले समय में जो भी व्यक्ति औली में नए अतिक्रमण करेगा उसके अतिक्रमण को हटाया जाएगा मंगलवार को प्रशासन की टीम द्वारा औली में लगभग 5 अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को 10 दिन का नोटिस भी दिया गया है जोशीमठ की उप जिलाधिकारी से मिलकर सलुड गांव के लोगों ने बैठक की, बैठक में गांव के लोगो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उनकी आजीविका बर्बाद हो गई है औली में कुछ महीने व्यवसाय करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहते हैं इसलिए उनके द्वारा औली में कच्चा निर्माण किया गया है और उस पर दुकानें खोली गई है लेकिन अब प्रशासन उसको हटा रहा गांव के स्थानीय निवासी भरत सिंह कुंवर का कहना है कि सलू ड गांव के लोगों को 10 मुठ्ठी भूमि सरकार के द्वारा उनको दी गई है और उसी पर लोग अपनी दुकानें बना रहे हैं लेकिन प्रशासन उनको हटा रहा है इससे उनकी आजीविका पर काफी प्रभाव भी पड़ रहा है
धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी औली की सुंदरता
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...