जोशीमठ उप जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, तहसील प्रशासन ने धौलीगंगा मैं कार्यरत जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की कार्यरत ऋत्विक कंपनी के दो स्टोन क्रशर सीज कर दिये हैं।कंपनी प्रबंधन की ओर से बीते कुछ समय से यहां तपोवन में स्थापित दो स्टोन क्रशरों का संचालन बिना तहसील प्रशासन की अनुमति से किया जा रहा था। जिसके जानकारी मिलने में तहसील प्रशासन की ओर से बुधवार को मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के दोनों स्टोन क्रशर सीज करने की कार्रवाई की गई है। उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल का कहना है कि परियोजना निर्माण कर रही ऋत्विक कंपनी के दो स्टोन क्रशर सील कर दिये गये हैं। मामले में नियमानुसार दण्ड की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व कंपनी की ओर से नियमों के अनुसार अनुमति के बाद संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।
जोशीमठ उप जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई स्टोन क्रशर किया सीज
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...