जोशीमठ। जोशीमठ ब्लॉक सभागार मे आयोजित एसी विभाग का गठन किया गया जिसमे ब्लाक और नगर स्तर पर अध्यक्ष पद का गठन किया गया इस दौरान विभाग मे पदाधिकारी का भी गठन किया गया इस दौरान एससी विभाग के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल ने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबो को दी जाने वाली सभी योजना बंद कर दी है आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन बंद कर दी है वही रसोई गैस जो कांग्रेस के शासन मे 350 था वह आज 780 तक पहुंच गया है पहाड़ की गरीब जनता आज वर्तमान सरकार से बहुत परेशान है इस दौरान बैठक मे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर भी विचार किया गया दरसल का कांग्रेस मे सभी जाति के विभाग बने है केवल एससी विभाग का गठन नही हुआ था आने वाले लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव मे एससी विभाग की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है इस देश के सभी राज्यो मे कांग्रेस हाईकमान एससी विभाग का गठन कर रही है आज हुई इस बैठक मे भाजपा की वर्तमान सरकार पर भी जमकर हमला किया गया सरकार की जनविरोधी नीतियो पर हमला करते हुए कांग्रेस के वक्ताओ ने कहा कि आने वाले चुनाव मे भाजपा से देश को मुक्त करना है इस दौरान एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार जोशीमठ ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत , कांग्रेस के ब्लाक हरीश भंड़ारी, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद थपलियाल रमेश सती कमल रतूड़ी सुभाष डिमरी बच्चन लाल फकिरा दोड़ियाल बुद्धि लाल विक्रम भुजवाण समीर डीमरी प्रकाश नेगी मीना डीमरी आदि मौजूद रहे।
जोशीमठ कांग्रेस का एससी विभाग का गठन
EDITOR PICKS
राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब...
Web Editor - 0
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले एवं नियुक्ति...