हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की एक विधवा ने देहरादून के ज्वेलर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शोषण करने के बाद ज्वेलर मुकर गया और उसने 06 से 07 लाख रुपये के गहने भी हड़प लिए। उसने खुद को अविवाहित भी बताया था और बाद में वह 02 बच्चों का पिता निकला। पुलिस ने प्रकरण में ज्वेलर विशाल वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2022 में उसके पति का देहांत हो गया था। वर्ष 2023 में एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उसकी मुलाकात विशाल वर्मा उर्फ विशु मूल निवासी मांडेबास, सहारनपुर (हाल निवासी राधाकृष्ण ज्वैलर्स, मोहकमपुर, मजरी माफी, नवादा) देहरादून से हुई थी। आरोप है कि पेशे से सर्राफा कारोबारी विशाल वर्मा ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

आरोप है कि विशाल ने उनकी दो बेटियों से भी यह कहकर नजदीकियां बढ़ाईं कि वह उनकी मां से विवाह करेगा और उनका पिता बनेगा। आरोप है कि विशाल वर्मा ने खुद को आर्थिक रूप से परेशान बताकर करीब 6-7 लाख रुपये के गहने ले लिए और वापस करने का वादा किया था, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। फिर पता चला कि विशाल वर्मा पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

पीड़िता ने इस पर सवाल उठाया, तो निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अदालत में अर्जी देकर न्याय की मांग की। कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जल्द कानूनी कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here