जोशीमठ नगर में यात्रा के दौरान इस बार यात्रियों को जाम से दो चार होना पड़ा पुलिस भी जाम हटवाने का दावा कर रही है लेकिन स्थानीय लोगों की मदद ना मिलने से जाम से निजात नहीं मिल पा रही है वहीं पिछेल 70 दिनों से जोशीमठ नगरवासी हेलंग मारवाड़ी बाईपास बनाने का विरोध भी कर रहे आंदोनकारियों का कहना हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जोशीमठ के पास से बाई पास बनाकर जाम से छुटकारा दिलाए लेकिन ना की सरकार जनता की सुन रही और ना ही स्थानीय लोग मुख्य बाजार से सड़क चौड़ीकरण के लिए सहमति बना पा रहे है इन सब का खामियाजा देश दुनिया से आए सैलानियों को भुगतना पड़ रहा है
जोशीमठ में जाम, विंटर में क्या होगा हाल
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...