जोशीमठ के नृसिंह मंदिर की युवा पीढ़ी धार्मिक कार्यों में दे रही है बहुमूल्य योगदान जोशीमठ क्षेत्र के जाख देवता ने आज अपना पहला क्षेत्रीय भ्रमण किया जिसमें युवा टोलीओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अपने आराध्य देव को आज सभी युवक मंगल दल के सदस्यों ने ढोल दमाऊ के 18 तालो अद्भुत नृत्य करवाया रविवार को भगवान तीलिग जाख देवता सर्वप्रथम नरसिंह मंदिर से गुजर कर सिंहधार पहुंचे उसके बाद चुनार, सेला होते हुए सेमा गांव गए जहां-जहां भी जाख देवता गए स्थानीय महिलाओं ने जाख देवता को अर्ग के रूप में चावल भेंट किए स्थानीय महिलाओं ने भगवान जाख का अपने आंगन में स्वागत किया धूप दीप और फूल चढ़ाये इस भव्य यात्रा में देवपूजा समिति के अध्यक्ष श्री भुवन चंद्र उनियाल जी जाख देवता के इस बार के पुजारी श्री योगेश्वर प्रसाद भट्ट जी, श्री देवेंद्र सकलानी जी श्री द्वारिका बिष्ट जी श्री बलबीर बिष्ट जी के साथ श्री गोविंद प्रसाद भट्ट जी , श्री कैलाश भट, सूरज नंबूरी, नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव नंबूरी, सिद्धार्थ, मयंक राणा, मनमोहन नेगी, हिमांशु, राघव भट ,मनीष रतूड़ी ,अजय रतूड़ी शिवम , रितेश पवार, कमल ,भट्ट सूरज सकलानी आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया
जोशीमठ क्षेत्र के जाख देवता ने आज अपना पहला क्षेत्रीय भ्रमण किया
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...