ऋषिकेश। गंगा में गिर रहे गंदे नाले से आक्रोशित 52 वर्षीय वृद्ध ने शुरू किया आमरण अनशन, माँ गंगा में गिर रहे गंदे नालो से प्रदूषित हो रही पतित पावनी माँ गंगा की दयनीय हालत से व्यथित है वृद्ध अनशनकारी।
विगत दिनों गंगा नदी में गिर रहे गंदे नाले के वायरल हुए वीडियो से जहा राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक मे हलचल मच गई थी वही मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित स्वतंत्रतानंद आश्रम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय जय प्रकाश द्विवेदी पुत्र राम सिया द्विवेदी ने ढालवाला से 14 बीघा होते हुऐ चंद्रभागा नाले का गन्दा पानी गंगा नदी मे प्रवाहित होने से गंगा नदी का जल दूषित होने के विरोध स्वरूप पूर्व प्रस्तावित आस्थापथ में आर्ट आफ लिविंग आश्रम शीशम झाड़ी कैलाशगेट मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल के पास गंगा नदी के किनारे अनिश्चितकालिन आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया गया है, गंगा सुरक्षा समिति के बैनर तले अनशनकारी वृद्ध के समर्थन में करीब 15-20 समर्थक भी धरने पर बैठे हैं, धरने में मधु अग्रवाल, पूनम शर्मा, विमल बडोला, रेखा सेमवाल, सुनीता उनियाल, ममता रावत, रोशनी राणा, सुंदरी डंगवाल एवं जितेंद्र सिंह चैहान ब्रह्मचारी, विट्ठल शास्त्री आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।