उत्तराखंड के प्रमुख देवस्थालो में “जागेश्वर धाम या मंदिर” प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है | यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा मंदिर समूह है | यह मंदिर कुमाउं मंडल के अल्मोड़ा जिले से 38 किलोमीटर की दुरी पर देवदार के जंगलो के बीच में स्थित है | जागेश्वर को उत्तराखंड का “पाँचवा धाम” है | प्राचीन मान्यता के अनुसार जागेश्वर धाम भगवान शिव की तपस्थली है |
जागेश्वर भगवान सदाशिव के बारह ज्योतिर्लिगो में से एक है । यह ज्योतिलिंग “आठवा” ज्योतिलिंग माना जाता है | यहां की मान्यता यह है की 108 छोटे बड़े सभी मंदिर एक ही दिन में बने हैं और बगल में देवदार का वृक्ष शिव पार्वती का रूप है जिसमें एक ही पेड़ में दो पेड़ विद्यमान हैं। सावन के महीने में यहां बहुत श्रद्धालु इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आते हैं।