भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के हिम वीरों ने एक बार फिर से बड़ा कारनामा करने की ठानी है इस बार आइटीबीपी के जवान कठिन मार्गों,पहाड़ों ,घास के मैदानों से गुजर कर चमोली जनपद से उत्तरकाशी जिले तक लगभग 355 किलोमीटर की साइकिल रैली निकालकर देश और दुनिया को पर्यावरण ,प्रदूषण ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पहुंचाने का कार्य रहीी है
भारत सरकार और आइटीबीपी मिलकर इस महत्वपूर्ण संदेश यात्रा को निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके लिए आज पर्वतारोहण संस्थान औली से साइकिल रैली को डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने रवाना किया इस दौरान अलग-अलग जगह से उत्तरी पूर्वी सीमांत, उत्तरी पश्चिमी सीमांत, उत्तरी सीमांत और पूर्वी सीमांत कि 4 टीम रैली में शामिल होकर प्रतिभाग कर रही है।
पर्वतारोहण संस्थान औली के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एक तो साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है साथ ही देश और दुनिया में पर्यावरण का संदेश देना इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि देश में जिस तरीके से प्रदूषण बढ़ रहा है उस पर नियंत्रण करना प्रत्येक देशवासियों का दायित्व बनता है इसलिए आईटीबीपी के जवान लोगों को प्रदूषण से बचने का संदेश भी दे रहे