Home उत्तराखण्ड आइटीबीपी का महा योगाभ्यास

आइटीबीपी का महा योगाभ्यास

479
0
SHARE

1400 से 1500 फीट तक की ऊंचाई पर यह है आईटीबीपी का महायोग यह योग अभ्यास कोई साधारण योगभ्यास नहीं है यहां ग्लेशियर के ऊपर आइटीबीपी के जवान योग करते हैं जहां तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच जाता है वहां पर योग करना काफी असंभव बात है लेकिन आइटीबीपी के यह जवान यह कारानामा बड़े ही आसानी से करते हैं 40 से 45 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियरों के ऊपर आइटीबीपी के जवान वसुधारा कैंप में योगा कर रहे हैं साथ ही निचली पोस्टों पर जो जवान तैनात हैं वह भी योग करके अपने आप को फिट रखने का प्रयास कर रहे हैं।

दुश्मनों को धूल चटाने में आईटीबीपी का महत्वपूर्ण योगदान होता है भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नाम से जाने जाने वाली यह सेना भारतीय सेना का अभिन्न अंग है भारत में सियाचिन ,लद्दाख, नीति ,मलारी पोस्ट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आईटीबीपी के यही जवान 24 घंटे कपाती ठंड में तैनात रहते हैं अपने आप को फिट रखने के लिए योग करना इनके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है योग के माध्यम किस तरीके से दुश्मनों के सामने डटकर खड़ा होना है यह आईटीबीपी के जवान बखूबी जानते हैं। इसलिए उच्च हिमालई क्षेत्रों में कप कपाती ठंड में योगा का यह अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है इससे दुश्मनों को भी एक संदेश पहुंचता है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आइटीबीपी किसी से कम नहीं है और विकट परिस्थितियों में भी अपने आप को फिट रखें युद्ध कौशल कर सकती है ।पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान औली अपने आप में एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर है जहां आईटीबीपी के जवानों को युद्ध कौशल के अनेक अभ्यास कराए जाते हैं जिन्हें देखकर भारत देश के देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here