भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की केंद्रीय राफ्टिंग टीम ने पिथौरागड़ के जोलजीवी में आयोजित राष्ट्रीय मैराथन रेस ओपन वाटर राफ्टिंग कयाकिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग आईटीबीपी और कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से किया गया था जिसमें 16 टीम शामिल थी।जिसमें आईटीपीबीपी की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया ।वहीं बल ने कयाकिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर आईटीबीपी का नाम रोशन किया पदक जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों और आईटीबीपी के अधिकारियों ने जम कर जश्न मनाया पर्वतारोहण संस्थान औली के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी
ITBP ने एक बार फिर मारी बाजी
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...