घर मे तैयार करेंगी आईटीबीपी फुटबाल टीम
देश के हीमवीरो ने देश की रक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की ओर पहल करने के बाद अब आईटीबीपी की प्रथम वाहनी सुनील ने सीमा से जुड़े हुए गांव मे पलायन रोकने के लिए खेल भावना से युवाओ को जोशीमठ के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया है जिसमे माणा गांव की टीम निती घाटी की लाता मलारी गांव के युवा फुटबाल मैच मे प्रतिभाग कर रहे है
दरसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सीमावर्ती गांव से पलायन को रोका जाए उसके तहत गांव मे आईटीबीपी के जवान खेलो मे अपने आप को साबित करने वाले युवको को ट्रेनिंग देकर खेल के मैदान तक पहुचाने का काम कर रही है
इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानो को लोगो के बीच खेल भावना को बढाने का जिम्मा सौंपा है और आईटीबीपी ने गांव के युवाओ की टीम तैयार कर इनके बीच फुटबॉल मैच का आज से आगाज कर दिया है
भारी बारिश के बीच सुनील आईटीबीपी कैम्प मे आज के मैच का शुभारंभ आईटीबीपी के सीईओ विक्रात थपलियाल ने किया और कहा कि हर युवा को खेल भावना के तहत खेल खेलना चाहिए ताकि आज का युवा कल देश की फुटबाल टीम मे शामिल होकर देश का और अपने परिवार गांव का नाम रोशन कर सके