सफाई अभियान से जुड़े लोग आईटीबीपी
जोशीमठ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहनी सुनील ने डाड़ो गांव मे पहुंच कर सफाई अभियान चलाया इस दौरान सभी से जवानो ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया सेना के इन जवानो लोगो को जोशीमठ के मठ, मंदिर, स्कूल , कॉलेज , के साथ-साथ गली-गली को साफ करने की अपील की है जवानो ने ग्रामीणो से भविष्य मे भी इस प्रकार की सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने की अपील की