आईटीबीपी के जवानो ने पर्यावरण दिवस पर चलाया सफाई अभियान औली पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान औली
आईटीबीपी के जवानो ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर औली के निकट परसारी गांव मे सफाई अभियान चला कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी इस दौरान सेना के इन जवानो ने ग्रामीणो से जल , जंगल, जमीन, को बचाने के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की वही यह भी आश्वासन दिया कि देश की सीमा पर देश की रक्षा करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की रक्षा करने की बात कही वही सेना के जवानो ने लोगो को सिमित मात्रा मे बिजली पानी का स्तमाल करने को कहा वही पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए प्राकृतिक संसाधन का समिति उपयोग करने पर जोर दिया गया वही सेना के जवानो ने गांव के गली महौले पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात भी कही इस अवसर पर गांव की सभी महिला मंगल दलो ने सेना के जवानो के साथ झाडू लगाकर सफाई भी की