चमोली के औली में नेशनल स्कीइंग खेलों का आगाज आज से शुरू हो गया है ।26 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इन खेलों में मुख्य रूप से नेशनल नार्डिक, एल्पाईन स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप आदि खेल होंगे।जिसमें जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश, दिल्ली ,उत्तराखंड ,आईटीबीपी, और आर्मी की टीम शामिल की गई है कार्यक्रम के पहले दिन कई प्रकार के आयोजन भी किए गए

इस दौरान इस स्कींग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने मार्च पास किया।इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी खिलाड़ियों को कार्यक्रम की शुरुआत के साथ साथ बधाइयां दी आईटीबीपी के जवानों ने आज औली की स्कीइंग ढलानों पर अनेक करतब दिखाते हुए युद्ध में किस प्रकार से बर्फ बारी के बाद भी सीमा पर पहुंच सकती है साथ की रेस्क्यू जब बर्फ में में लोग फंसे हुए होते उनकी कैसे मदद की जाती यह सब करतब आज आईटीबीपी औली के जवानों ने दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here