चमोली के जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया औली मोटर मार्ग पर भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से नीचे जा गिरा जिसमें सेना के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सेना के वाहन द्वारा सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना मिलते ही आइटीबीपी औली की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सेना के दोनों जवानों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सेना के अस्पताल में भेजा गया आइटीबीपी के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि जैसे ही वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा उनके द्वारा मौके पर टीम को रवाना किया गया और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया
सेना के घायल 2 जवानों के लिए देवदूत बनी आइटीबीपी औली
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...