भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहनी सुनील ने आज जल संरक्षण दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने सुनील औली मोटर मार्ग पर रैली निकालकर स्थानीय लोगों को जल बचाने तथा जल के महत्व को लेकर जागरूक भी किया। केंद्र विद्यालय आईटीबीपी और जवानों ने आईटीबीपी के शैलजा हाल में शपथ ली कि वे जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं और स्कूल के अध्यापक अध्यापिका ने भी जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर विक्रांत थपलियाल ने सभी को जल बचाने और जल के महत्व को समझाते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जल संचय कर प्रकृति और जल को बचाने में सहयोग प्रदान करें
आईटीबीपी ने लोगों से की जल बचाने की अपील
EDITOR PICKS
दुनिया में स्विट्जरलैंड के अलावा बस मसूरी में दिखती है विंटर...
Web Editor - 0
दुनिया में स्विट्जरलैंड के अलावा बस मसूरी में दिखती है विंटर लाइन, दीदार को देश-दुनिया से पहुंच रहे सैलानी
मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत हो...