शैक्षिक सत्र 2021-22 की वार्षिक गृह परीक्षा के प्रश्नपत्रों का निर्माण राज्य स्तर पर एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि मार्च, 2022 के द्वितीय सप्ताह में वार्षिक गृह परीक्षाएं संचालित की जानी है। जिस हेतु माध्यमिक शिक्षा के प्रश्न पत्र एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध कराये गये है। प्रश्नपत्रों का मुद्रण कार्य जनपद स्तर पर किया जाना है।
अतः उक्त के सम्बन्ध में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को मध्य नजर रखते हुए अपने स्तर से वाहक नामित कर वाहक के हस्ताक्षर प्रमाणित करते हुए निदेशालय में कार्यदिवस में प्रश्नपत्रों की सी०डी० एवं परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि यथा समय प्रश्नपत्रों का मुद्रण कार्य किया जा सके।