IPL मैच 2-SRH vs RR: आज कौन जीतेगा?
कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन और किसके नाम होंगे सबसे ज्यादा विकेट
IPL-2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने 1-1 IPL खिताब जीता है।
आज का मैच कौन जीतेगा, हैदराबाद या राजस्थान? मुकाबले का टॉप स्कोरर कौन होगा? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है,
शनिवार को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच के लिए कुछ खास क्रिकेट पंड़ितों की भविष्यवाणी ही सही सही साबित हुई थी। जिसमें करीब 1.37 लाख यूजर्स में 53% ने कहा था कि RCB जीतेगी। 47% ने कहा था कि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे, वहीं 76% का मानना था कि KKR की पहले बैटिंग आएगी। ऐसा ही हुआ भी।