पिछले 1 माह से अधिक समय से बंद पड़ी औली जोशीमठ रोपवे को ट्रायल के लिए चलाया जा रहा है लॉक डाउन के चलते एक माह से भी अधिक समय से जोशीमठ औली यूरोप के को बंद कर दिया गया था टेक्निक अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक दिन टेक्निकल चीजों को बंद रखने से उनके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए बीच-बीच में मशीनरी चीजों का ट्रायल करना जरूरी हो गया है इसलिए जोशीमठ औली रोपवे को 1 दिन के लिए ट्रायल किया गया है कहा कि अभी तक सभी मशीनरी ठीक है और अच्छे प्रकार से चल रही है बता दें कि जोशीमठ औली रोपवे एशिया की सबसे लंबी रोपवे है जिससे पर्यटन विभाग को करोड़ों की आमदनी भी होती है और हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए औली पहुंचते है और जोशीमठ औली रोपवे का लुफ्त भी उठाते हैं। रोपवे प्रबंधक दिनेश मलासी ने बताया कि बीच-बीच में रोपवे को चलाया गया ताकि कुछ बड़ी तकनीकी खराबी रोपवे संचालन में ना आए कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन का पूर्ण तरीके से कर्मचारी और उच्च अधिकारियों के द्वारा पालन किया जा रहा है रोपवे को अभी सैलानियों के लिए बंद ही रखा गया है
लॉक डाउन के चलते बंद रोपवे की हो रही जांच
- Advertisement -
EDITOR PICKS
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी के 49 होटलों पर लगाया 8.30...
Web Editor - 0
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी के 49 होटलों पर लगाया 8.30 करोड़ का जुर्माना, नोटिस से हड़कंपउत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ.पराग...