रजिस्ट्री फर्जीवाड़े मामले में विवेचना अधिकारी बदला      रजिस्ट्री फर्जीवाडे मामले में जांच अधिकारी को बदल दिया गया है। अभी तक मामले की जांच कोतवाल राकेश गुसाईं कर रहे थे। उन्हें हटाकर अब एसआई नवीन चंद को नया जांच अधिकारी बना दिया गया है।

फर्जीवाड़े की जांच में लगे अधिकारियों के लिए अब बैठने के लिए भी एसपी सिटी कार्यालय के ऊपर जगह उपलब्ध करा दी गई है। विदित है कि देहरादून में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं।

अभी तक इस मामले में नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी तक मामले की शहर कोतवाल राकेश गुसाईं विवेचना कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें हटाकर एसआई नवीन चंद को नया विवेचना अधिकारी बनाया गया है।