देहरादून । पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा N.I.C Dehradun से विडियो कॉन्फ्रेसिंग कर गढ़वाल रेन्ज के सभी जनपद प्रभारियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में निम्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्देश दिये गये।
पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक जनपद में पुलिस व्यवस्था, पर्यटन केन्द्रों पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मी तैनात करने, यातायात को सुचारू रुप से संचालित कराने हेतु तथा यात्री वाहनों को रात्रि 08 बजे के बाद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत न चलने देने के निर्देश दिये गये।
• यात्रियों एवं पर्यटको की सुरक्षा के साथ ही प्रत्येक पर्यटन केन्द्रो पर First Aid Box रखे जाने,आपदा टीमों को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।
• चारधाम यात्रा डयूटियों में नियुक्त कर्मियों को यात्रियों एवं पर्यटको के साथ अच्छा व्यवहार करने हेतु ब्रीफ करने के निर्देश दिये गये।
• जिस प्रकार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उसी प्रकार बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों के बारे में एक निश्चित कार्यशाला/अभियान चला कर बच्चों के अभिवाहको के साथ समय-समय पर मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
• लावारिश लाश मिलने के सम्बन्ध में उनकी शिनाख्त की 100% पुष्टि किये जाने के साथ-साथ उनके उगंलियों के निशान व डी0एन0ए0 को सुरक्षित रखने के साथ उनका डाटा NCRB के साथ साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।
• सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों के सम्बन्ध में जनपदों में गठित सोशल मीडिया सैल का समय-समय से पर्यवेक्षण करने के साथ-साथ अपवाह में अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
• अपराधों के रोकथाम/अनावरण व चोरी/लूट/डकैती जैसे मामलो में 100% बरामदगी करने हेतु पड़ोसी राज्यो के साथ भी समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
• गुमशुदगी जैसे मामलो में Anti human trafficking टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त विडियो काँन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जनपदो के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नगर/देहात, पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून मौजूद रहे।