जोशीमठ नगर क्षेत्र के निचले इलाकों में अलकनंदा नदी और धौली नदी के तेज कटाव के बाद सुरक्षा की चिंता नगर वासियों को पूर्व से ही सता रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे एक उम्मीद जग रही है स्थानीय प्रशासन नगर पालिका और सिंचाई विभाग के द्वारा 10 जून को अलकनंदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें अलकनंदा नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को सिंचाई विभाग को कहा गया है।
आगे देखना होगा कि इस और कितने देर में और कितनी जल्दी प्रस्ताव तैयार होकर सरकार से धनराशि की मांग की जाती है।
इस ट्रीटमेंट कार्य से सेमा, खोन,रविग्राम में हो रहा भूस्खलन इससे रुकेगा।