पर्वतारोहण संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली के द्वारा इन दिनों देश के विभिन्न विभागों से आए हुए वैज्ञानिकों को ट्रैकिंग का अभ्यास कराया जा रहा है इस ट्रैकिंग में वैज्ञानिकों को वातावरण में डालने का प्रयास किया जाता है पर्वतारोहण संस्थान औली अपने साहसिक खेलों के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर साहसिक कार्यों के लिए अनेक ट्रेकिंग कार्यक्रम भी किए जाते हैं पर्वतारोहण संस्थान औली विगत कई वर्षों से ट्रेकिंग के क्षेत्र में ख्याति बना चुका है इसलिए यहां पर ट्रैकिंग रुचि रखने वाले लोग पहुंचते हैं जिसके तहत इन दिनों भारतीय वैज्ञानिक यहां पर कार्य कर रहे हैं अलग अलग मैं यह लोग प्रशिक्षण के लिए ओली पहुंच रहे हैं जिन्हें आइटीबीपी के विशेष जवान सतोपंथ ग्लेशियर, चरण पादुका, वसुधारा ,औली आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग कराते हैं पर्वतारोहण संस्थान औली के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि अगस्त से अक्टूबर तक पर्वतारोहण संस्थान औली में ट्रेकिंग के लिए अलग-अलग वैज्ञानिक और अन्य ट्रैकिंग में रुचि रखने वाले लोग पहुंचेंगे
भारतीय वैज्ञानिक कर रहे है हिम वीरों के साथ अभ्यास
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...