शहीद सूरज तोपाल स्मृति क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने किमोली कापीरी में दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर शहीद सूरज तोपाल क़ो श्रद्धांजलि देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों क़ो करने से से शहीदो के बलिदान क़ो भी याद किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस भी आगनवाड़ी केंद्र में 10 से ज्यादा बच्चे है उस आगनवाड़ी केंद्र क़ो स्मार्ट आगनवाड़ी बनाया जाएगा। साथ ही उन्होने लक्ष्मी नारायण किमोली मोटर मार्ग पर लंबे समय से जगह जगह पे पड़े गड्डो को डामरीकरण करने कें लिए उचित कार्यवाही करने का निर्देश उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को कार्यवाही के निर्देश दिये।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए शहीद सूरज तोपाल शहीद हो गयें हो थे उनके बलिदान क़ो याद रखने कें लिए किमोली कें युवाओ और क्षेत्रीय जनता ने किमोली में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जीआर बिनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल नेगी, प्रधान किमोली खीलदेव रावत, मनमोहन सिंह आदि मौजूद थे।