अल्मोड़ा में पानी की कमी को देखते हुए प्रशासन पानी के नए स्रोतों को खोजने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए  60 साल पूर्व के भू नक्शे व  खसरे की सहायता ली जाएगी। जिसकी मदद से पानी के नौले , धारे व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों को खोजकर उनका संकलन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि पानी की कमी को दूर करने और नए जल स्रोतों की खोज को लेकर एक जल शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य यह है कि जनपद में नए जल स्रोतों की खोज करना। इसके लिए 60 पूर्व के भू दस्तावेज की मदद ली जा रही है। जिले के 11 विकासखंडों में लगभग 1 लाख 29 हज़ार ऐसे नक्शे  व खसरे चिन्हित किये गए हैं जहाँ पानी के प्राकृतिक स्रोत होने की संभावना है। इन जगहों की ग्राउंड निरीक्षण कर जल स्रोतों की खोज की जाएगी। बताया कि अगले 3 महीने में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here