शारदीय कावड़ मेला के दृष्टिगत ग्राउंड जीरो पर हरिद्वार पुलिस
अलग-अलग चैकिंग प्वाइंट्स पर चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान
हर संदिग्ध को किया जा रहा है चेक, टटोली जा रही हैं थैली-पुटोली
शराब पीकर ड्राइव करने वालों के भी कसे जा रहे पेंच, की जा रही है कार्यवाही
शारदीय कावड़ मेला के कुशल संपादन के लिए जुटी हरिद्वार पुलिस के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग में जुटी है।अलग-अलग स्थानों पर की जा रही चैकिंग में हर संभावित संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति को चैक कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई गलत क्रिया-कलाप नजर न आए।