नैनीताल में आहुत समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास ।
जनहित से जुड़े कार्यों में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त।

त्योहारों का समय चल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. खराब सड़कों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक मीटिंग बुलाई.इस मीटिंग में सीएम धामी एक्शन मोड में आए और खराब सड़कों को लेकर फटकार लगाई. सीएम धामी ने सड़कों की खराब गुणवत्ता को लेकर सबको टाइट किया. कमिश्नर को भी मुख्यमंत्री धामी ने चेतावनी दी है.बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को CM धामी ने चेताया है. PWD और NH के अधिकारियों को सीएम ने चेतावनी दी है.

अब सीएम धामी का ज्यादा ध्यान उत्तराखंड की खराब सड़कों पर है. प्रदेशभर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है.कहा है कि पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर पयर्टन को और ज्यादा बढ़ावा देने की संभावना है