Home उत्तराखण्ड बाजार में फिर कहीं जेसीबी गरजी तो कहीं बरसे हथौड़े

बाजार में फिर कहीं जेसीबी गरजी तो कहीं बरसे हथौड़े

536
0
SHARE

रुद्रपुर। पूरे 50 दिन बाद सोमवार को मुख्य बाजार में फिर जेसीबी गरजी। बाटा चैक से शुरू हुए अभियान के दौरान जेसीबी व घन हथौड़ों की मदद से फुटपाथ पर पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया। सोमवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम बाजार में फिर उतरी और जीरो पब्लिक जोन बना कर अतिक्रमण तोड़ा गया। यहां पहले सांकेतिक अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन समय देने के बावजूद व्यापारियों ने पक्के चबूतरे नहीं तोड़े थे।
हाईकोर्ट के 2016 के आदेश के तहत नगर निगम के नगर आयुक्त जयभारत सिंह के नेतृत्व में टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। बाटा चैक पर एक व्यापारी नेता ने रातों रात खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया था। इसके अलावा नगर निगम ने पक्के चबूतरे जेसीबी व घन हथौड़ों से तुड़वा दिए। आज पुलिस ने जिस हिस्से में अतिक्रमण टूटना था उस हिस्से में किसी निजी व्यक्ति को नहीं घुसने दिया। सडक के दोनों ओर अवरोधक लगाकर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे। दरअसल, मुख्य बाजार में दो महीने पहले भी अभियान चला था, लेकिन तब व्यापारियों ने समय मांगा तो सांकेतिक तोडफोड़ हुई थी। व्यापारियों की मांग पर डीएम ने व्यापारियों से कहा कि वह सडक से नौ इंच ऊंचे चबूतरे बना सकते हैं जो फुटपाथ के लिए होंगे। साथ ही कैंची टीन शेड डाल सकते हैं। हालांकि इस बैठक के बाद जब समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए पुनरू अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस बार अभियान के दौरान कहीं कोई नेता नजर नहीं आया और नगर निगम की टीम आसानी से अपना काम करती रही। यह अभियान अब गुरुवार को चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here