हर दिन कहीं न कहीं से किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ जाती है। इस बीच एक और बड़े हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल से आई है।टिहरी गढ़वाल में बीती रात टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण रोड पर एक स्कॉर्पियो वाहन गहरी खाई में गिर गया।
इस भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का पता आज सुबह चला। बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो पलटी देखी। इसके बाद लोगों ने उस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों कार सवारों के शव खाई से निकाले गए।
दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान अखिल बिष्ट, ग्राम मांगली सेरा बरसाली और अंकित रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी के रूप में हुई है।