एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन मे ऊधमसिंहनगर पुलिस का सख्त एक्शन ।*

*कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, अवैध मकान को किया गया घवस्त।*

आरोपी द्वारा छात्रा पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई थी।*

*पुलिस द्वारा आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर मात्र 8 घंटो में भेज दिया गया था जेल।*

सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर सड़क की जमीन पर बनाया था मकान।*

*आरोपी द्वारा अवैध मकान के अतिक्रमण को किया गया है नष्ट।*

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर की सख्त चेतवानी! ऊधम सिंह नगर में अपराधियों की सारी अवैध संपत्तियों को जप्तीकरण और धवस्तीकरण कर तोड़ी जाएगी अपराधियों की आर्थिक कमर।