स्थान- खटीमा- उधम सिंह नगर।
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीमांत विधानसभा खटीमा के जनजाति आईटीआई में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के काबीना मंत्री यतिस्वरानंद, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी खटीमा मैं आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में पहुंचे। शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत क्षेत्र के 65 शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो देश के सैनिकों के सम्मान में हमेशा आगे रहती है। वन रैंक पेंशन की बात हो या शहीदों के सम्मान की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश के वीर जवानों का सम्मान किया है। इसलिए पूरे प्रदेश में बीजेपी शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन कर रही है। जिसके तहत आज उन्होंने खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया है। वही इस कार्यक्रम में शहीद परिवारो के घरों से एकत्र की गई मिट्टी को एकत्र किया गया। जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नमन किया। वही इस अवसर पर सरकार के कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में भाजपा पूरे उत्तराखंड में यात्रा का आयोजन कर रही है उसी के तहत आज खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है शहीदों की बदौलत ही पूरा देश चैन से सो पाता है। इसलिए शहीदों के सम्मान में सरकार हर वक्त तत्पर रहती है। आती सही सैनिकों के परिवार के साथ सरकार सदैव खड़ी है।

 

बाइट 1 – यतीश्वरानंद महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here