पीएम के सुझावों पर अमल शुरू, CS ने 13 बिंदुओं पर अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उत्तरकाशी जिले के मुखबा के एक दिवसीय दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर शासन ने उनके सुझावों पर अमल शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्च अधिकारियों को पत्र जारी कर 13 बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें पर्यटन की ब्रांडिंग के लिए घाम तापो, वेडिंग, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन, शीतकालीन पर्यटन, होम स्टे को मुद्रा लोन से जोड़ने, होटल क्षेत्र में अवस्थापना विकास, राज्य में पूरे साल पर पर्यटन कार्यक्रम, वेलनेस में दूसरे देशों की बेस्ट प्रैक्टिस, वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत जादूंग व नेलांग गांव को पर्यटन के रूप में विकसित करने, योग, स्पा, पहाड़ी भोजन को बढ़ावा देने के साथ अन्य कई सुझाव दिए
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सचिव पर्यटन, सूचना व उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर प्रधानमंत्री के दिए सुझाव को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना कर रिपोर्ट देने को कहा है।