विकास नगर यमुना नदी में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है वही पोस्टमार्टम हाउस नंबर 1 पूल विकास नगर के पास चल रहे एक स्टोन क्रेशर स्वामी के द्वारा यह अवैध खनन कराया जा रहा है बताते चलें कि जहां जिलाधिकारी देहरादून ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं वही इस स्टोन क्रेशर स्वामी के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन कराया जा रहा है आपको यह भी बता दें कि 30 जून 2022 से यमुना नदी में खनन पट्टा बंद है
विकासनगर के यमुना नदी मे अवैध खनन का खेल नहीं रुक रहा
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...