जोशीमठ, चमोली जनपद में होम कोरोन टाइम का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है हरियाणा, चंडीगढ़ ,पंजाब ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश से आए हुए लोग अपने घरों में नहीं बल्कि मुख्य बाजारों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं जोशीमठ बाजार व नगर के विभिन्न वार्डों में भी अनावश्यक भीड़ से लोग चिंतित हैं लोग पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है जिससे आने वाले समय में कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लोगों को जूझना पड़ सकता है। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनियाल का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति जो बाहरी राज्यों से आया है अनावश्यक रूप से बाजार में घूमता हुआ नजर आया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और आपदा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार ने बताया कि उनके द्वारा भी कई लोगों को अनावश्यक रूप से बाजार में भीड़ इकट्ठा करते हुए और घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि सरासर गलत है लोगों को कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए रवि ग्राम निवासी विक्रम सिंह का कहना है कि जिस तरीके से उत्तरकाशी में कोरोनावायरस का एक मरीज पाया गया है उससे सीमांत जिले चमोली की चिंता भी बढ़ गई है बाहर से आए हुए लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जो चिंताजनक बात है
बाहर से आए हुए लोग अनावश्यक रूप से घूमते हुए आए नजर तो होगी सख्त से सख्त कार्रवाई एसडीएम
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...