स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विधानसभा के घाट क्षेत्र के बाद अब देवाल विकासखंड ने भी उत्तराखंड की सरकार के खिलाफ बेहतर सड़क मार्ग की मांग को लेकर अब लगता है मोर्चा खोल दिया है घाट की तर्ज पर ही अब देवाल विकासखंड के लोग भी अब सरकार पर गरियाने लगे हैं और सूबे के मुख्यमंत्री को उनकी उस घोषणा की याद दिला रहे हैं. जो उनके द्वारा थराली विधानसभा के उपचुनाव में की गई थी लेकिन अब तक 3 साल बीतने के बाद भी महज हवा हवाई ही साबित रही है
हम बात कर रहे हैं ।
थराली -देवाल-लोहाजंग-वाण मोटरमार्ग की जिसे हॉटमिक्स बनाने की घोषणा चुनावी मंच से खुद सूबे के मुख्यमंत्री कर चुके हैं लेकिन ये घोषणा पूरी होना तो दूर अब तक घोषणा पर शासनादेश तक जारी नही किया जा सका जिसे लेकर देवाल घाटी के लोगो मे खासा आक्रोश बना हुआ है ,आलम ये है कि मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाये जाने का इंतजार करती थराली देवाल सड़क अब गड्ढो में तब्दील हो चुकी है पिछले कुछ सालों में करोड़ो के काम भी इस सड़क पर हो चुके हैं लेकिन न तो सड़क की सूरत बदली और न ही सीरत
हालत ये है कि इस मार्ग से सफर करने वाले यात्री हिचकोले खाते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचते हैं।
ऐसे में देवाल की स्थानीय जनता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजते हुए चेताया है कि 45 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री की घोषणा पर कार्यवाही शुरू की जाए अन्यथा अब देवाल के लोग भी अपनी मांग को लेकर आंदोलन के लिए विवश होंगे
बहरहाल अब देखना ये होगा कि क्या अब भी सूबे के मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा की याद आती है या फिर देवाल के लोग भी घाट की तर्ज पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन के लिए विवश होते हैं