पौड़ी उत्तराखंड।

पौड़ी के एसडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि वीडियो शनिवार रात का है! दरअसल उत्तराखंड में इस समय अग्निवीर की भर्ती हो रही है इसके लिए बड़ी संख्या में युवा इन भर्तियों में भाग ले रहे हैं, युवाओं को भर्तियों में भाग लेने के लिए विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, इसी को देखते हुए प्रशासन यहां युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए देर रात तक काम कर रहा है।

रअसल देर रात तक जब पौड़ी के एसडीएम और उनके कर्मचारी युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र बना रहे थे, ठीक उसी समय पर यूथ कांग्रेस का एक स्थानीय नेता वहां पर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसकी एसडीएम से बहस हो गई, स्थानीय नेता का कहना था कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो गई है तो वहीं एसडीएम की ओर से स्थानीय नेता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है, एसडीएम का कहना है कि उनके कर्मचारियों के साथ भी लगातार अभद्रता कर रहा था इसलिए उन्हें भी गुस्सा आ गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here