केन्द्र सरकार की “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के तहत जनपद के छोटे किसानों को प्रति किसान 6 हजार रूपये दिये जायेगें। जिसकी पहली किश्त के रुप में प्रत्येक पात्र किसान को 2 हजार रूपये दिये जायेगें।
योजना के अन्तर्गत जनपद के पात्र किसानों के चिह्नीकरण एवं डाटा कलेक्शन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में राजस्व, विकास, कृषि, उद्यान, सहकारिता, खाद्यान्न आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए पात्र किसानों का चिह्नीकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पटवारी, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी, कृषि, उद्यान व सहकारिता विभाग के न्याय पंचायत अधिकारियों को प्रत्येक गांव में ऐसे किसानो का सर्वे के निर्देश दिये, ताकि पात्र किसानों का चिह्नीकरण एवं सम्बन्धित पोर्टल में डाटा फीडिंग कार्य समय से पूरा किया जा सके।
कहा कि छोटे किसानों कीआय वृद्धि में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं जो प्रति पात्र किसान 6 हजार रूपये दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत उन किसानों को आर्थिक लाभ दिया जायेगा जिनकी कृषि जोत 02 हेक्टेयर तक अथवा 02 हेक्टेयर से कम होगी।
इस अवसर पर सीडीओ हंसा दत्त पाण्डे, एडीएम एम एस बर्निया, एसडीएम सदर बुसरा अंसारी, डीडीओ एसके रॉय,सीएचओ नरेन्द्र यादव, अपर कृषि अधिकारी जितेन्द्र भाष्कर सहित सहकारिता, खाद्यान्न आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
……