हरिद्वार ,थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पूर्व वरदान अस्पताल के पीछे एक व्यक्ति का मृत शरीर पड़ा मिला था जिसकी पहचान कनखल निवासी दीपक के रूप में हुई, अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु थाना कनखल व सीआईयू हरिद्वार की गठित पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रवि कुमार पुत्र इंदर सिंह निवासी गणपति धाम जगजीतपुर कनखल को राजा गार्डन तिराहा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे जिसका दीपक को पता चल गया था। इसी बात को लेकर दीपक व उसके मध्य झगड़ा हो गया था और उसने दीपक के सिर पर ईट मार कर उस को मौत के घाट उतार दिया
पत्नी के अवैध संबंध के कारण पति की हत्या
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...