रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज। हाथरस की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद देश भर में व्याप्त आक्रोश की आंच से सितारगंज भी अछूता नही रहा। दुष्कर्म की शिकार युवती को न्याय दिलाने के लिए आज नगर में स्थानीय कांग्रेसियों व वाल्मीकि समाज के सेकड़ो लोगों ने मुख्य चौक पर कैंडिल मार्च निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता नवतेज पाल सिंह ने कहा कि हाथरस में जिन लोगों ने दलित युवती के साथ जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है। उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जगह उत्तर प्रदेश पुलिस युवती के शव का जबरन दाह संस्कार कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए,जिससे समाज को कलंकित करने वालों में कानून व्यवस्था का भय व्याप्त हो सके। गुरसेवक सिंह ने कहा कि हरदोई को घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। भाजपा के शासन काल मे महिलाएं सुरक्षित नही रही हैं। अपराधियों के होंसले प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे है,लेकिन प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने में जुटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here