शुक्रवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगी धारा के पास सड़क पर एक व्यक्ति जोशीमठ के कुछ समाजसेवियों को गिरा पड़ा मिला, जो बिना कपड़ों के ही हाईवे पर गिरा हुआ था। बताया जा रहा है कि उसके पैर में भी काफी चोट और फैक्चर दिखाई दे रहा था ,तभी जोशीमठ के हर्षा शाह, विक्रांत रावत, उद्यान अधिकारी सोमेश भंडारी, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी सड़क पर पड़े हुए असहाय व्यक्ति को देखा तीनों ने ठंड से बचाने के लिए सबसे पहले आग की व्यवस्था की और तत्काल कपड़ों की व्यवस्था करने के बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया जहां उसका उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।इस सराहनीय कार्य के लिए सभी लोग तीनों युवाओं की तारीफ कर रहे हैं कोई दूसरी तरफ तीनों युवाओं ने मानव धर्म का भी उदाहरण पेश किया है सड़क पर पड़े हुए किसी व्यक्ति की सहायता करना ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है इन तीनों युवाओं के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है।