Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड बदरीनाथ में बीआरओ कैंप के पास मिला मानव कंकाल, चलाया सर्च अभियान,...

बदरीनाथ में बीआरओ कैंप के पास मिला मानव कंकाल, चलाया सर्च अभियान, नहीं हो पाई शिनाख्त

7
0

बदरीनाथ में बीआरओ कैंप के पास मिला मानव कंकाल, चलाया सर्च अभियान, नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस के अनुसार, बरामद नर कंकाल दो तीन माह से अधिक पुराना प्रतीत हो रहा है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बदरीनाथ धाम स्थित बीआरओ कैंप के पास गुरुवार को एक मानव कंकाल मिला है। सूचना मिलते पर गोविंदघाट पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मानव कंकाल (खोपड़ी) को बर्फ से निकाला

अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि यह कंकाल यहां कुत्ते लेकर आए हों। चार मार्च को यहां बहुत संख्या में कुत्ते थे। यह उसी दिन मिला था। बर्फ में जानवरों के पैर के निशान देखकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन चारों तरफ अत्यधिक बर्फ होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया।

गोविंद घाट के थाना प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि मौके पर बरामद नर कंकाल दो तीन माह से अधिक पुराना प्रतीत हो रहा है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पंचायत नामा की कार्रवाई कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ज्योतिर्मठ भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here