मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का लुक एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनकी फिल्म ‘सुपर 30’ के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में ऋतिक सादे अंदाज में पैंट, कमीज और हाफ स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं। एक इस लुक में एक और खास बात है और शायद आपने ऋतिक को पहले कभी इस तरह नहीं देखा होगा। जरा गौर से देखिए इस तस्वीर में ऋतिक की मूंछों नजर आ रही हैं। ज्यादातर क्लीन शेव रहने वाले ऋतिक का ये लुक काफी अलग है।
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2019 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऋतिक प्रोफेसर आनंद कुमार का रोल कर रहे हैं। यह वही आनंद सर हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को आईआईटी एंट्रेस की ट्रेनिंग देते हैं। आनंद सर की कोचिंग ऐसी है कि उनके करीब-करीब सभी स्टूडेंट्स आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं। इस काम की वजह से आनंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित भी हो चुके हैं। फिलहाल ऋतिक इसी फिल्म में जुटे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है। साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक बॉलीवुड के अपने सुपर हीरो है। जल्द ही वह अपनी सुपर हिट कृष सीरीज की फिल्म कृष-4 पर काम करेंगे। उम्मीद है एक बार फिर वह सुपर हीरो बनकर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहेंगे।