दीपक भारद्वाज

सितारगंज। वार्ड संख्या 5 के सस्ता गल्ला की दुकान पर एपीएल कार्ड धारकों को 2 माह का राशन मुहैया कराया गया। इस दौरान कई उपभोक्ता इस वजह से राशन नहीं ले गए कि उनके पास पैसे नहीं थे। सभासद रवि रस्तोगी ने बताया कि लगातार सरकार से एपीएल कार्ड धारकों को सहायता देने की मांग की जा रही है। लॉक डाउन को करीब 1 माह बीत चुका है लेकिन सरकार द्वारा की गई घोषणा धरातल पर अभी तक साकार नहीं हुई है। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर एपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त राशन किट उपलब्ध कराने को लेकर सर्वे किया गया था। सर्वे को भी करीब 7 दिन बीत चुके हैं लेकिन एपीएल कार्ड धारकों को कहीं से भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पूर्ति विभाग की वजह से गरीब निर्धन एवं दैनिक मजदूरों के राशन कार्ड एपीएल पीले बना दिए गए हैं। जिस वजह से उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली राहत नहीं मिल रही है। लगातार लोग मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें भी मुफ्त राशन मुहैया कराया जाए। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि नगर क्षेत्र के साथी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग हैं जो रोज कमाते हैं और रोजाना ही खाते हैं। सरकार ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है। राशन के बाद भी कई ऐसी दैनिक वस्तुएं हैं जिनकी आवश्यकता परिवार में रोजाना पड़ती है। लॉक डाउन की वजह से ऐसे व्यक्ति ज्यादा प्रभावित हुए हैं जो दैनिक मजदूर थे। जैसे रिक्शा चालक, लेबर, ठेले एवं फल वाले लोग। जिससे ऐसे लोगों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। कई लोगों के उज्जवला योजना के तहत मुफ्त भरने वाले सिलेंडर भी नहीं भर पाए हैं। क्योंकि उनके खातों में सब्सिडी का पैसा ही नहीं आया है। सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान है तो वह ऐसे पी एल कार्ड धारक हैं जो दैनिक मजदूर है। इधर किरायेदारों के लिए जो राशन किट मुफ्त मुहैया कराई गई थी उसको भी करीब एक माह बीत चुका है और उनके घरों में राशन खत्म हो चुका है। कहां की मुख्यमंत्री महोदय को भी पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या को बताया गया था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घोषणा कुछ करती है और धरातल पर होता कुछ है उन्होंने कहा कि यह जो राशन मुहैया कराया जा रहा है वह मई और जून का है। ऐसे में क्या मई और जून में इन लोगों को राशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उस समय स्थिति और भी विकराल हो जाएगी।उन्होंने सरकार से एक बार फिर मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही एपीएल कार्डधारक जो गरीब और निर्धन दैनिक मजदूर हैं उनकी ओर ध्यान देते हुए उन्हें जल्द से जल्द राशन मुहैया कराए नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि यह गरीब भूखी जनता और रोड पर आने को विवश हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here